Cyber Crime: फर्जी फोन नंबरों को खंगालने में जुटी साइबर सेल, 3 लाख से ज्यादा फर्जी मोबाइल का होगा पर्दाफाश
May 27, 2023, 13:13 PM IST
मध्यप्रदेश साइबर सेल ने फर्जी तरीके से जारी हुए मोबाइल नंबरों की जांच की शुरू कर दी है. बता दें पिछले कुछ सालों में 3 लाख से ज्यादा फर्जी तरीकों से मोबाईल नंबर जारी हुए हैं. एक ही व्यक्ति के नाम और फ़ोटो पर कई सिम कार्ड भी जारी हुए है,सिम कार्ड को जारी करने वाले पी.ओ.एस एजेंटों के खिलाफ पुलिस जांच के लिए समन जारी कर रही है.ऐसे में सायबर एवं उच्च तकनीकी अपराध थाना ने भोपाल को जांच के आदेश दिए है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...