Cylinder Blast: चाय बनाते समय फटा सिलेंडर, बाल-बाल बची लोगों की जान, VIDEO कैद
कटनी के बड़वारा तहसील के विलायतकला के मुख्य मार्ग में स्थित एक चाय की दुकान है. जहां लोग अक्सर आकर चाय पीते है और इस दुकान के पास हमेशा लोगों का हुजूम लगा रहता है. इसी दौरान दुकान में रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और देखे ही देखते सिलेंडर से आग लगने की वजह से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसमें वहां मौजूद 3 लोग घायल हो गए. देखिए VIDEO