Dabang Neta: चुनाव से पहले दिखी नेताजी की दबंगई, किसान को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल
Dabang Neta: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक कांग्रेस नेता किसान और उसके परिवार को धमका रहा है. वीडियो युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम का बताया जा रहा है. इसमें वो रौब दिखाते हुए किसान सहित परिवार को दी धमकी दे रहा है. बताया जा रहा है कांग्रेस नेता किसान की निजी जमीन को अपना बताकर उसपर कब्जा जमीना चाहता है.