MP में बनेगा डकैतों का संग्रहालय, बागियों का अंजाम देख अपराधी होंगे जागरूक, देखें VIDEO
Feb 13, 2021, 15:30 PM IST
भिंड पुलिस ने अपराध की दुनिया मे कदम रखने वालों को सबक सिखाने के लिए डाकू म्यूजियम को बनाने का फैसला किया है. पुलिस चंबल में बागी और दस्यू के खात्मे और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटाने की कहानी को इस संग्रहालय के माध्यम से लोगों को बताएगी. कुख्यात दस्यू रहे मोहर सिंह के निवास क्षेत्र मेहगांव में इस म्यूजियम के लिए एक ब्रिटिश कालीन पुलिस थाने का चयन भी कर लिया गया है.