Dada Dadi ka Video: दादी ने दादा को कराई मोपेड में लॉन्ग ड्राइव, वीडियो देख युवाओं में आया जोश
Sep 20, 2022, 15:22 PM IST
Dada Dadi ka Video: सोशल मीडिया पर एक हार्ट टचिंग वीडियो (heart touching Video) वायरल हो रहा है. इसमें एक दादी दादा जी को मोपेड पर सैर (elderly woman rides moped with husband) करा रही है. वीडियो इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर सुष्मिता ने शेयर किया है. लॉन्ग ड्राइव (long drive) वाले इस वीडियो को देखकर युवाओं में जोश आ रहा है. वहीं लोग इसे दादी का सच्चा प्यार बता रहे हैं. खैर आप भी लें प्यारे वीडियो का मजा.