Dadi Viral Video: 95 साल की दादी का कार चलाना का वीडियो वायरल, लोगों का जीता दिल
Dadi Viral Video: सोशल मीडिया पर 95 साल की दादी का कार चलाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दादी अपने पोते के साथ मजेदार बातचीत करती नजर आ रही हैं. पोता दादी से पूछता है कि क्या उसने पहले कभी कार चलाई है, और दादी हां में जवाब देती है. फिर पोता पूछता है कि उसने क्या फायर किया तो दादी बंदूक का नाम लेती है. बता दें कि इस वीडियो को नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने शेयर किया है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आया है और वे दादी की एनर्जी और मसालेदार बातों की तारीफ कर रहे हैं.