दलाई लामा ने पहले होठों को चूमा फिर बच्चे से कहा- suck my tongue, वायरल हुआ Video
Apr 09, 2023, 23:48 PM IST
दलाई लामा (Dalai Lama) का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक नाबालिग लड़के को होठों पर पहले kiss करते हैं फिर इसके बाद वो इस बच्चे से अपनी tongue Suck करने के लिए कहते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इसे लेकर धर्मगुरु की आलोचना भी की जा रही है. इस वीडियो को ट्वीटर यूजर Joost Broekers ने शेयर किया है. देखिए Video