जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे लोग, Video हुआ वायरल
Damoh: दमोह जिले में मंगलवार शाम नाले में बहे बाइक सवारों की घटना के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया है और फिर यहां से जान जोखिम में डालने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिले के मड़ियादो इलाके में बहने वाले बमनी नाला को पार करते लोग स्कूली छात्र छात्राएं केमरे में कैद हुये हैं. तेज और लगातार बारिश के बाद बमनी नाला उफान पर है और यहां बने पुल पर करीब तीन फिट तक पानी है, बहाव काफी तेज होने के बाद भी बेखौफ लोग नाला पार कर रहे है. इनमें बाइक सवार और स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. इन हालातों में लोग खुद हादसो को निमंत्रण दे रहे हैं वही प्रशासन और पुलिस की बेरुखी भी चर्चाओं में है.