दमोह बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी ने गाया `मोदी जी आये हैं मोदी ही आएंगे`, वीडियो हुआ वायरल
Rahul Lodhi Bhajan: भाजपा ने एमपी में 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो घोषित प्रत्याशी पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गए हैं और किसी भी मौके को गवाना नहीं चाहते फिर समय मंच और स्थान कुछ भी हो टारगेट सिर्फ इलेक्शन है. दरअसल दमोह से भाजपा के उम्मीदवार राहुल लोधी कुछ अलग अंदाज में नजर आए उनके हाथों में माइक था, आर्केस्ट्रा की धुन थी और राहुल गा रहे थे मोदी जी आये हैं मोदी ही आएंगे. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.