Damoh Video: अंधविश्वास का खेल! मृत महिला की मोबाइल पर हुई झाड़-फूंक, वीडियो देख हैरान हुए लोग
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल में लोग एक मृत महिला को मोबाइल फोन पर झाड़-फूंक कर जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन महिला जीवित नहीं हुई. दरअसल, पीड़ित परिवार के पास एक ओझा तांत्रिक का नंबर था और उन्होंने उसे फोन किया और फोन पर ही तांत्रिक ने मंत्रों के जरिए महिला को जिंदा करने का दावा किया. अस्पताल में परिजन मृतक महिला के कान में मोबाइल फोन लगाकर तांत्रिक के मंत्र सुनाते रहे. ये सब काफी देर तक चलता रहा और अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.