11 केवी की लाइन में लगी आग, सैकड़ों बांस के पेड़ जलकर खाक, देखें Video
Damoh: दमोह जिले के खकरा गांव में अचानक 11 केवी की बड़ी लाइन में अचानक से आग लग गई. जिससे अचानक सैंकड़ों बांस जलकर खाक हो गए, वहीं एक 50 साल पुराना आम का पेड़ भी जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि 11 केवी बिजली लाइन से पिछले कई दिनों से चिंगारियां निकल रही थी, जिसकी शिकायत गांव वालों ने बिजली विभाग से भी की थी. लेकिन तुरंत एक्शन नहीं लिया गया. लेकिन शुक्रवार को अचानक से आग लग गई.