Damoh Cylinder Blast: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, जलकर राख हुआ घर
Damoh Cylinder Blast: मध्य प्रदेश के दमोह में एक बड़ा हादसा हो गया . बता दें कि खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग की वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया. पूरा मामला दमोह देहात थाने के मुहारी इमलाई गाँव का है. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से 50- 60 हजार का नुकसान हो गया है.