अचानक बारिश से भीगा सैकड़ों क्विंटल अनाज, किसानों को हुआ नुकसान, देखिए Video
Damoh Heavy Rain Video: दमोह में गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक से मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. अचानक हुई बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है, दरअसल, दमोह कृषि मंडी में सैकड़ों क्विंटल अनाज खुले में रखा था. लेकिन अचानक हुई बारिश से यह अनाज भीग गया. क्योंकि जब तक किसान अपने अनाज को बचाने का प्रयास करते तब तक बारिश तेज हो गई थी. बता दें कि इन दिनों दमोह कृषि मंडी में चना, गेहूं और मसूर की फसलों की खरीदी जारी है, जिसके लिए हर दिन बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंच रहे हैं.