कैदियों के साथ जेल में जमकर नाचे जेलर, किया कमाल का डांस, देखें Video
Damoh: दमोह की जेल का एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जहां जेलर कैदियों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. दरअसल, महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर दमोह की जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान सांस्क्रतिक कार्यक्रम में बंदियों के साथ जेलर भी जमकर नाचे. बुंदलेखंड अंचल का पारंपरिक बरेदी नृत्य कुछ बंदियों ने पेश किया तो पहले जेलर सी एल प्रजापति ने बरेदी गीत गाये और जब कारवां आगे बढ़ा तो जेलर मैदान में आये और बंदियों के साथ जमकर नाचे.