CEO के निलंबन पर रामबाई का पारा हाई, तूल पकड़ा कन्यादान योजना में गड़बड़ी का मामला
Dec 25, 2022, 10:44 AM IST
दमोह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जांच के बाद सागर कमिश्नर ने पथरिया जनपद के सीईओ आशीष अग्रवाल को निलंबित कर दिया तो बबाल खड़ा हो गया है. एत तरफ जनपद के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं, दूसरी और बीएसपी विधायक रामबाई भी आग बबूला हो गईं हैं. बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि उपहार सामग्री भाजपा के नेताओं ने ही सप्लाई की थी. यहां सरकार का दुरुयोग किया जा रहा है जो कार्रवाई सीईओ पर हुई है वो उन लोगी पर होना थी जिन्होंने घटिया सामान सप्लाय किया.