VIDEO: दमोह में एक बार फिर सड़क पर चले लाठी-डंडे, बीच चौराहे पर हुआ दे दनादन...
Damoh News: दमोह में एक बार फिर सड़क पर लोगों के बीच मारपीट हो गई. शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे बीच चौराहे पर दो लोगों के बीच लाठी-डंडे के साथ मारपीट होने लगी. इस घटना के बाद लोगों के बीच पुलिस और प्रशासन के डर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, जहां ये घटना हुई वहां से महज 50-60 कदम की दूरी पर ही पुलिस चौकी है. इसके अलावा 300 कदम की दूरी पर कोतवाली पुलिस थाना.इसके बावजूद रात में सड़क पर मारपीट हुई. जब बवाल बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया. इस मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.