Damoh News: मजदूरों के एक फैसले ने सफेद पोशों को बनाया सफाईकर्मी, देखें वीडियो
Damoh News: दमोह जिले के हटा में कुछ वीडियो सामने आए हैं जहां अध्यक्ष खुद झाडू लगाने के लिए सड़कों पर उतर आए. मामला आंदोलन या प्रदर्शन नहीं है. बल्कि, उन्हें ऐसा मजदूर हड़ताल के कारण करना पड़ रहा है. दरअसल, शहर में इन दिनों गणेश उत्सव और पर्युषण पर्व चल रहा है. ऐसे में शहर की गंदगी की शिकायत लगातार लोग अध्यक्ष और पार्षदों से कर रहे थे. इसे लेकर लोगों में गुस्सा भी थी. जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक और पार्षद झाडू लेकर सड़क पर उतर गए और सफाई की.