MP News: शिवलिंग तोड़े जाने से हिंदू संगठन बिफरा, विरोध की आशंका में पुलिस सतर्क
Dec 23, 2022, 12:12 PM IST
Damoh Bandh: आज दमोह में हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर जहां हिंदू संगठन सड़कों पर हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.दमोह बंद का कारण शहर के बिलवारी मोहल्ला में शिवलिंग तोड़े जाने और जिले में धर्मांतरण के मामलों में प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने के पीछे की नाराजगी है.पिछले कई दिनों से धर्मांतरण के मुद्दे पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और बंद की चेतावनी दी, जिसके बाद नाराज संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया. ठंड के चलते सुबह देर से खुलने वाले बाजारों में एक भी दुकान नहीं खुली, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस सतर्क है और शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है.