Damoh News: हिंदू संगठनों ने SP ऑफिस में किया हनुमान चालीसा पाठ, कोतवाली TI को हटाया गया
Damoh News: आज साल के आखिरी दिन दमोह में कुछ अलग हुआ. जिले के हिंदू वादी संगठन एसपी कार्यालय में एकत्र हुए और लोगों ने एसपी कार्यालय परिसर में जमीन पर बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भगवान से कसाई मंडी में हो रही गोहत्या बंद करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि जब सरकार व प्रशासन नहीं सुन रहा है तो भगवान से ही मांग की जानी चाहिए. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी ने एसपी कार्यालय के बाहर कोई धार्मिक अनुष्ठान किया. इस बीच दमोह के सीएसपी और एडिशनल एसपी ने हिंदू संगठनों के लोगों से बात की और आरोपों के घेरे में आए कोतवाली टीआई विजय राजपूत को पद से हटा दिया गया है. एडिशनल एसपी के मुताबिक, कोतवाली टीआई को हटाने के साथ ही कसाई मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट की मांग की गई है. इसके अलावा गौ संरक्षण प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है.