Damoh news: रिश्वत मांग रहा इंजीनियर रंगे हाथों पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
Damoh news: दमोह में सागर और जबलपुर लोकायुक्त की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बटियागढ़ जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल, बटियागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम केथोरा में नाली निर्माण का कार्य जनपद द्वारा कराया गया था. जिसकी देखरेख जनपद के सब इंजीनियर सीताराम कोरी को करनी थी. नाली निर्माण के बाद उसके भुगतान के लिए सीताराम ने 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार जीतेंद्र ठाकुर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की और आज टीम ने बटियागढ़ जनपद कार्यालय में सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की पहली किस्त लेते रंगे हुए हाथ पकड़ लिया.