VIDEO: मंच पर फूट-फूटकर रोईं BSP विधायक रामबाई, याद आए पति तो सुनिए क्या कहा
Dec 21, 2022, 12:24 PM IST
Damoh News Patharia BSP MLA Rambai: अपने अलग की रौब के लिए जाने जाने वाली मध्य प्रदेश के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से BSP MLA रामबाई का मंगलवार को उदास चेहरा देखने को मिला. दमोह में आयोजित एक समारोह में भाषण देते हुए उन्हें जेल में बंद अपने पति और देवर की याद आई तो वो फूट-फूटकर रोने लगीं. रोते हुए उन्होंने कहा 'मैं दुखी हूं, लेकिन टूटी नहीं हूं. कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर पीछे पड़े हुए हैं. वो नहीं चाहते की रामबाई फिर से चुनाव लड़ें.' आगे उन्होंने कहा कि मेरे पति और देवर को झूंठे मामले में जेल में रखा गया है. ऐसा केवल उनके चुनाव की राह को रोकने के लिए किया गया. बता दें विधायक रामबाई के पति गोविन्द सिंह और देवर चंदू सिंह, कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं.