Damoh News: हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध होर्डिंग्स हटाए गए, कारोबारियों का विरोध
Damoh News: दमोह में हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका ने अवैध होर्डिंग हटाना शुरू कर दिया है. दरअसल, पिछले साल हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए दमोह शहर के चारों तरफ लगे अवैध होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए थे. इस आदेश पर नगर पालिका ने कुछ स्थानों से अवैध होर्डिंग्स हटा दिए थे, लेकिन इन स्थानों पर फिर से होर्डिंग्स लगा दिए गए. याचिकाकर्ता अनुराग हजारी ने इसे लेकर दोबारा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इसे कोर्ट की अवमानना बताया. हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए होर्डिंग्स हटाने का निर्देश दिया. नगर निगम अमले ने कार्रवाई शुरू की तो वर्षों से जमाखोरी का कारोबार कर रहे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि वह लगातार इन होर्डिंग्स की अनुमति के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका इनका नवीनीकरण नहीं कर रही है. काफी देर तक चली बहस के बाद नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू की. सीएमओ का कहना है कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और शहर से सभी अवैध होर्डिंग हटाए जाएंगे.