Manager massage video: ड्यूटी के दौरान मालिश के शौकीन हैं ये बैंक मैनेजर, मसाज करवाने का वीडियो वायरल
Damoh Manager massage video: दमोह में एक बैंक मैनेजर का बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा पैरों की मालिश कराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. मामला दमोह जिले के पथरिया में स्थित सेवा सहकारी बैंक का है, जहां के मैनेजर एक बुजुर्ग व्यक्ति से अपने पैर दबवाते हुए दिखाई दिए. बता दें कि इस बैंक से किसानों का सीधा संबंध है और यहाँ सबसे ज्यादा किसान ही आते हैं. इस बीच शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंचे थे. कई किसानों को बैंक मैनेजर राजेश जैन से काम था लेकिन मैनेजर साहब किसानों से दूरी बनाए हुए थे. तभी लोगों ने देखा कि साहब कुर्सी पर बैठकर अपने पैरों की मालिश करा रहे हैं. खुद कुर्सी पर हैं और एक बुजुर्ग जमीन पर बैठकर उनके पैरों की मालिश कर रहा है. बैंक में मौजूद किसी व्यक्ति ने उनका ये वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.