Damoh News: शराब पीकर ससुराल आया दामाद, डंडों से खातिरदारी का वीडियो वायरल!
Damoh News: एमपी के दमोह में एक शराबी युवक को शराब पीकर ससुराल जाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब ससुराल में उसकी खातिरदारी तो हुई, लेकिन लात थप्पड़ और डंडों से. पूरा मामला दमोह जिले के हटा कस्बे के नवोदय वार्ड से सामने आया है. जहां राममिलन अहिरवाल नाम का शख्स अपने ससुराल आया था. राममिलन शराब के नशे में था और उसने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज की. जिसके चलते ससुराल वाले नाराज हो गए . फिर दामाद की खातिरदारी शुरू हुई तो घर से बाहर निकालकर सड़क पर डंडों से पिटाई हुई. आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है लेकिन पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.