VIDEO: थानेदार का हुआ ट्रांसफर, गांव वालों ने घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई
VIDEO: सड़क पर बैंड बाजे के साथ अगर लोग निकले और कोई घोड़ी पर सवार हो तो आम तौर पर लोगों के जेहन में किसी बारात का दृश्य उभरता है. लेकिन जो वीडियो आप देख रहे हैं, वो किसी बारात का नहीं बल्कि थानेदार की विदाई का है. घोड़ी पर सवार ये शख्स जिले के रजपुरा थाना के प्रभारी रहे राजीव पुरोहित हैं. पुरोहित का रजपुरा थाने से ट्रांसफर हुआ तो पुलिस थाने में उन्हें विदाई देने के लिये उनके थाना क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा गांव के लोग थाने में पहुंचे. देखिए VIDEO