Video: कार में लगे एयर बैग्स ने बचा ली युवकों की जान, टला बड़ा हादसा
Damoh Road Accident: दमोह में देर रात एक कार भीषण हादसे का शिकार हुई और इसमे सवार चार लोगों की जिंदगी कार के एयर बैग खुल जाने की वजह से बच गई. इस हादसे में एक युवक को थोड़ी चोट आई है. ये पूरा हादसा दमोह के पथरिया फाटक रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ. जहां अनियंत्रित होकर कार रेल ब्रिज के फुटपाथ और रेलिंग से टकरा गई. गनीमत रही कि कार में लगे एयर बैग्स खुल गए और जान बच गई. देखिए video