रोजाना की गंदी गालियों से तंग हुई छात्राएं, कलेक्टर के पास जाकर कर दी महिला टीचर की शिकायत
Nov 25, 2022, 15:55 PM IST
दमोह जिले के सरकारी स्कूलों की कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं तो अब आलम ये है कि स्कूली छात्राएं स्कूल जाने के वक़्त जिले के कलेक्टर के दफ्तर के बाहर धरना देने मजबूर है और इस धरने की वजह स्कूल टीचर का टार्चर करना है। दमोह कलेक्टर के दफ्तर के बाहर बैठी ये छात्राएं जिले के रजपुरा में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं ओर रजपुरा के सरकारी माध्यमिक शाला मे पढ़ने जाती है लेकिन छात्राओं की शिकायत है कि उन्हें स्कूल टीचर हर दिन टार्चर करती है. . ऐसे में इस वीडियो जरिए जानते हैं क्या है पूरा मामला