Damoh video: फसल को बर्बाद कर रहे जंगली-जानवर, दमोह के किसान हो रहे परेशान
Damoh Video: दमोह जिला देश के दो बड़े रिजर्व टाइगर इलाको को छूता है. प्रसिद्ध पन्ना रिजर्व टाइगर और दूसरा नोरादेही अभ्यारण्य. आसपास के इलाकों में किसानों ने अपनी फसलें उगाई हैं. अधिकांश इलाकों में खड़ी फसलों में जंगली जानवरों का आतंक है. हिरण नीलगाय और जंगली सुअर उड़द और चने की फसलों को तबाह कर रहे है. जंगली जानवरों के बड़े बड़े झुंड अक्सर इन खेतों में खड़ी फसलों पर हमला बोलते हैं और बड़ा एरिया कुछ ही वक़्त में बर्बाद करके चले जाते हैं. किसान अब अपनी फसलों को लेकर चिंतित है. देखिए VIDEO