इंदौर में कचरा गाड़ी पर नशे में हुआ `सजनों का सजन मेरा नाम है लखन` पर डांस, VIDEO VIRAL
Mar 16, 2021, 10:30 AM IST
इंदौर नगर निगम की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी को चढ़कर नशे में धुत कर्मचारियों द्वारा जमकर ठुमके लगाने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाचने वाले युवकों द्वारा निगम के वाहन की छत पर चढ़कर सिगरेट भी पी जा रही है. कचरा इलेक्शन गाड़ी पर इंदौर जोन 6 और वार्ड क्रमांक 27 लिखा है. देखिए VIRAL VIDEO