Dance With Saand: `झलक दिखला जा` गाने पर सांड के साथ लड़कों का डांस, अचानक हुआ कुछ ऐसा...
Sep 11, 2022, 16:55 PM IST
Dance With Saand: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लड़के सांड के सामने झलक दिखला जा एक बार आजा गाने पर डांस कर रहे है. सांड भी उन्हें मारने की कोशिश करता है, लेकिन लड़के भाग जाते हैं. वायरल वीडियो को लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर कर मजे ले रहे है. आप भी देंखें वीडियो और शेयर करें.