Dancer Dadi Video: दादी ने किया माइकल जैक्सन जैसा खतरनाक डांस, `सामी-सामी` वाले शर्माए
Dancer Dadi Video: सोशल मीडिया पर एक डांसर दादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो जैक्सन जैसा खतरनाक डांस कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी पुष्पा का सामी-सामी सॉग सुन रही है. फिर एकदम माइकल जैक्सन की तेजी से डांस करने लगती है.