Renuka Panwar Song: हरियाणवी गाने `हौले हौले ` पर मॉडर्न लड़की का जबरदस्त डांस, देखें देसी ठुमके
Mar 01, 2023, 01:27 AM IST
Renuka Panwar Song: फेमस सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का हरियाणवी गाना 'हौले हौले' (Haule Haule) इंटरनेट पर बहुत पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर वीडियो बना रहे हैं. इसी में फेमस इंस्टाग्राम क्रिएटर मुस्कान सैनी (Muskan Saini) ने रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'हौले-हौले' पर मॉडर्न लुक में जबरदस्त देसी डांस किया है. मुस्कान सैनी का रेणुका पंवार के गाने पर डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. आप भी देखें वायरल इंस्टा वीडियो ......