हाईवे पर हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, कार ने बाइक सवार को उड़ाया, Accident का Live वीडियो आया सामने
May 29, 2023, 13:08 PM IST
Car Bike Accident Live Video: हाइवे पर ड्राइविंग करते हुए जरा सी लापरवाही से ना केवल खुद की जान जा सकती है बल्कि आप दूसरों के लिए खतरा बन जाते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे गलत लेन में जा रही कार से एक बाइक सवार टकरा जाता है. यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख है जो Wrong Lane में ड्राइविंग करते हैं.