Mungeli Video: मुंगेली में कुत्ते और कोबरा के बीच खतरनाक लड़ाई, पूरी घटना CCTV में कैद
Mungeli Video: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक घर के आंगन में लेब्रा कुत्ते, राट वीलर कुत्ते और कोबरा के बीच खूनी लड़ाई हुई. दोनों ने मिलकर कोबरा सांप पर हमला कर दिया. दोनों कुत्तों और कोबरा के बीच हुई इस खूनी लड़ाई का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोबरा की मौत हो गई, जबकि लेब्रा कुत्ते ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना पेंडारेकापा में श्रीकांत गोवर्धन के घर पर हुई.