VIDEO: `इसे कहते हैं गजब का कॉन्फिडेंस`, तीन small शेरों से भिड़ गया छोटा सा डॉगी, देखिए फिर क्या हुआ
Mar 11, 2021, 20:54 PM IST
शोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें छोटा सा डॉगी कुछ खा रहा है, जैसे ही शेर के बच्चे उसके पास जाते हैं डॉगी उन पर हमला कर देता है. इसके बाद शेर के बच्चे डरकर भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी देखिए.....