Snake In Pocket: कुछ ऐसे जेब में घुसा खतरनाक सांप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Dec 23, 2023, 16:57 PM IST
Snake In Pocket: इंस्टाग्राम पर india.yatra नाम के एक चैनल से सांप का वीडियो शेयर किया गया है. एक शख्स की पैंट की जेब में सांप घुस गया था. युवक सांप को देखकर कर उछलकर भागने लगा और उसे पकड़कर फेंक दिया. वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.