ग्वालियर में दो ऑटो चालकों का खतरनाक स्टंट, Video हुआ Viral
Aug 25, 2022, 14:11 PM IST
ग्वालियर में स्टंट बाज ऑटो चालकों ने खुद की जिंदगी के साथ लोगों की जिंदगी उस वक्त दांव पर लगा दी, जब बीच सड़क पर उन्होंने स्टंट बाजी शुरू कर दी. दरअसल शहर के चेतकपुरी चौराहे के पास मुख्य रोड पर ऑटो चालकों ने जब तेज आवाज में फिल्मी गीत बलमा बजाते हुए दो पहिए पर स्टंट किए तो आसपास से गुजर रहे वाहन चालक भी हैरान रह गए. जब इस स्टंट बाजी का वीडियो वायरल हुआ तो तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया और चालानी कार्रवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया हैं.