जान का जोखिम लेकर सड़क पर किया स्टंट, लड़के का वीडियो हुआ वायरल
May 27, 2023, 14:49 PM IST
dangerous viral video: टीवी और न्यूज़ में इतने हादसों के वीडियो देखने के बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. स्टंट और वीडियो बनाने का भूत लोगों के सर पर कुछ इस तरह चढ़ा हुआ है कि उन्हें अपनी जान की परवाह भी जरूरी नहीं लग रही है. आये दिन इंटरनेट पर ना जाने कितने हादसों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ को तो अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है. ऐसे ही इस वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगें. दरअसल एक लड़का वीडियो बनाने के चक्कर में रोड पर आने वाली गाड़ियों के नीचे लेटकर खुद को हीरो समझ रहा है, मगर थोड़ी -सी चूक होते ही ये कितना बड़ा हादसे का रूप ले सकता है. अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....