Dantewada:खूबसूरती के साथ कई रहस्य समेटे हुए है डायनासोर युगीन पौधों का बगीचा
Sep 02, 2022, 20:29 PM IST
Dantewada Latest News: ज़ी मीडिया की टीम ने बीते दिनों ट्री - फ़र्न का एक बगीचा और उसके सम्मुख मौजूद एक जलप्रपात को दर्शकों के सामने लाने का प्रयास किया है. बता दें कि ट्री -फ़र्न एक विलुप्त प्रजाति का पौधा होता है. जो कि आज से 3 लाख वर्ष पहले हमारी धरती पर बहुतायत मात्रा में पाई जाती थी और यह फर्न का पौधा शाकाहारी डायनासोर का मुख्य भोजन हुआ करता था.