Dantewada News: लौह अयस्क की चट्टान धंसने से 2 की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
Dantewada News: दंतेवाड़ा में एनएमडीसी के नवनिर्मित एसपी-3 में बड़ा हादसा हो गया. लौह अयस्क की चट्टान धस गई. आधा दर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका. वहीं, दो मजदूरों के शव बरामद. मौके पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तैनात. चार से पांच मजदूरों के दबे होने की खबर. एलएनटी कंपनी का काम चल रहा था. कार्य में प्रयुक्त पोकलेन भी चट्टानों में दब गयी. रेस्क्यू जारी, किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला. घटना की एसपी गौरव राय ने पुष्टि की है.