Dantewada News: दंतेवाड़ा में नक्सली ने किया सरेंडर, `लोन वर्राटू` अभियान से हुआ प्रेरित
Dantewada News: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू (घर वापस आएं) अभियान से प्रभावित होकर 1 माओवादी ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के फुलगट्टा पंचायत में सक्रिय था. एक समर्पित माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़कों को खोदकर अवरुद्ध करने की घटनाओं में शामिल था. फुलगट्टा पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर मितुराम थाना मिरतुर जिला बीजापुर का रहने वाला है.