Dantewada News: दंतेवाड़ा में फेल हुई नक्सलियों की साजिश फेल, IED को कुछ ऐसे किया निष्क्रिय
Dantewada News: किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली कैंप के पास माओवादियों आईईडी प्लांट किया था. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क के बीचों बीच कमांड आईईडी लगाया गया था. हालांकि, सुरक्षा बल के जवानों व बीडीएस की सुझबुझ इसे निष्क्रिय कर दिया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एएसपी आरके बर्मन ने मामले की पुष्टि की है.