Naxalites Attack: होली से पहले नक्सलियों ने फैलाई दहशत, टावर में आगजनी से डरे लोग
Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हितामेटा में माओवादियों ने मोबाइल टावर में आगजनी की है. देर रात माओवादी हितामेटा गांव आए और मोबाइल टावर में आगजनी कर फरार हो गए. आगजनी से टावर में लगा जनरेटर जलकर खाक हो गया है. आगजनी से गांव में दहशत का माहौल है.