डेयर डेविल्स के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, देखें वीडियो
Oct 07, 2022, 19:57 PM IST
जबलपुर: डेयर डेविल्स के जवानों के हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. उन्होंने एक से बढ़कर एक कारनामे दिखाए. रोमाचंक स्टंट देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. 1एसटीसी के गौरी शंकर परेड ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ. कोर ऑफ सिगनल के 33 डेयर डेविल जवानों ने ये करतब दिखाए. 30वां रिकॉर्ड बनाने में डेयर डेविल्स सफल रहे. गिनीज, लिम्का, एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में इनके कारनामे दर्ज हुए हैं.