Video: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे `हप्पू सिंह`, कहा-यहां आनंद की अनुभूति होती है
Ujjain Baba Mahakal Mandir: प्रसिद्ध टीवी सीरियल हप्पू सिंह की उलटन पलटन के कलाकार योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान हप्पू सिंह ने कहा कि जब जब यहां आता हूं खूब आनंद की अनुभति होती है, नहीं आ पाता हूं तो हर रोज बाबा के श्रृंगार की तस्वीर मेरे पास आ जाती है. यहां के लोगों का भी बहुत प्यार मिलता है. दर्शन में खूब आनंद आया.