Datia News: दतिया में बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो की मौत
Datia Accident News: दतिया जिले के थाने थरेत अंतर्गत ग्राम सेगुआ के पास एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान सचिन चौहान और बबलू परिहार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक दतिया कोर्ट में पेशी के लिए आए थे और अपने घर जाते समय यह हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.