जुआरियों से पैसे लेते कैमरे में कैद दतिया ASI, देखें Viral Video
Mar 13, 2021, 15:10 PM IST
मध्य प्रदेश के दतिया में जुआरियों से रुपए लेते ASI का Video वायरल हो रहा है. दतिया के नवनियुक्त ASI अवधेश सिंह अपनी टीम को लेकर सेवड़ा रोड पर रेड मारने गए थे. जहां रेड में उन्होंने 7 आरोपियों को पकड़ा, वहीं इतने ही आरोपी मौके से फरार हो गए. रेड के बाद ASI ने आरोपियों को हिरासत में न लेते हुए उनसे पैसे लेकर बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया. पूरी घटना का Video रुपए दे रहे जुआरी ने बना कर वायरल कर दिया. यहां देखें Video