MP News: मोनी बाबा ने अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए लिया अनूठा था संकल्प, अब निमंत्रण की आस में रहे हैं भटक
Datia News: मोनी बाबा नाम के एक सन्यासी ने 46 साल पहले से अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए नंगे पैर यात्रा शुरू की थी. उन्होंने उस दिन से ही पादुका त्याग दी थी और संकल्प लिया था कि जब मंदिर बन जाएगा तो वह पादुका पहनेंगे. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही मौन रहने का भी संकल्प लिया है. अब 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने की उनकी उम्मीद है. मोनी बाबा अब अयोध्या मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण की आस में जिला मुख्यालय पर भटक रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद और विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निमंत्रण भेजा होगा.