Datia Viral Video: दिव्यांग छात्रा ने अपने डांस से जीता सबका दिल, साहस से जीता सभी का दिल
Datia Viral Video: दतिया के हरिजन बस्ती के प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 32 में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान कक्षा 6वीं की दिव्यांग छात्रा शिवानी कुशवाहा ने एक पैर से नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. छात्रा का साहस देख सभी ने तालियां बजाईं. Datia Viral Video, Datia News, Datia, Datia disabled student, Datia disabled student dance, datia divyang dance, mp, mp news,