Datia Viral Video: दतिया में पकड़ा गया चोर , जिम मालिक ने रनिंग मशीन पर कराई दौड़, वीडियो वायरल
Datia Gym Punishment Viral Video: दतिया में एक चोर को अजीबोगरीब सजा दी गई है. चोर रात में चोरी करने जिम में घुसा था. सीसीटीवी में जब भी मालिक ने चोर को घूमते देखा तो वह जिम पहुंच गया और चोर को पकड़ लिया. जिम मालिक ने चोर से पूछताछ की और फिर उसे रनिंग मशीन पर रनिंग कराई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के पास एक जिम में हुई. चोर को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उक्त मामले में कार्रवाई कर रही है.